![]() |
पीड़ित महिला आफरीन की शिकायत कॉपी! |
दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत निकाह सम्मेलन में हुए एक मामले ने शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता आफरीन बानो ने अपने पति सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका निकाह 3 वर्ष पूर्व ही हो चुका था और एक बेटी भी है। पारिवारिक विवादों के चलते वह मायके में रहने लगी थी और कोर्ट में केस भी दर्ज कराया था।
आफरीन का आरोप है कि हाल ही में सलमान उसे विश्वास में लेकर दोबारा निकाह सम्मेलन में ले गया और निकाह कराया, ताकि योजना की राशि प्राप्त की जा सके। निकाह के बाद आरोपी ने आफरीन को फिर से घर से निकाल दिया और योजना से मिलने वाली राशि की पासबुक और एटीएम अपने पास रख लिए।
पीड़िता ने कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त और जनपद पंचायत में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा जनपद के एक अधिकारी ने फोन पर उसे धमकाया कि "पैसे मिल रहे हैं तो शिकायत क्यों कर रही हो?"
आफरीन ने मंगलवार को जनसुनवाई में दोबारा कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। उसने मांग की कि इस फर्जीवाड़े में शामिल पति और संबंधित अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए और योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
यह मामला न केवल योजनाओं के दुरुपयोग को उजागर करता है, बल्कि पीड़ितों को मिलने वाले न्याय में प्रशासनिक लापरवाही को भी सामने लाता है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या ठोस कार्रवाई करता है।