नई दिल्ली, 27 मई 2025 — दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने वर्दी में सोशल मीडिया पर रील्स बनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने 24 मई को एक आधिकारिक मेमोरेंडम जारी कर सभी जिलों और यूनिट्स को ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है।
इस आदेश का उद्देश्य पुलिस बल की गरिमा और अनुशासन को बनाए रखना है। कमिश्नर ने कहा है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को पहले जागरूक किया जाएगा, ताकि वे सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचें और अपनी वर्दी की मर्यादा को समझें।
हाल ही में कई पुलिसकर्मी वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, जिससे पुलिस विभाग की छवि पर असर पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
कमिश्नर अरोड़ा के इस आदेश को विभागीय अनुशासन और छवि को सुधारने की दिशा में अहम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इस पर और सख्त कार्रवाई की संभावना है।