दानिश रज़ा खान बुरहानपुर, जिले में मंगलवार करीब 4:30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण जहां आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गईं।
बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली। लेकिन खेतों में खड़ी फसलें — खासकर मूंग और सब्जियां — तेज बारिश की वजह से खराब होने का खतरा है।