दानिश रज़ा खान बुरहानपुर, इंदिरा कॉलोनी स्थित नवीन प्राथमिक शाला शिक्षा विभाग की लापरवाही का जीवंत उदाहरण बन चुकी है। बीते 5 वर्षों से यह शाला पुरुषार्थी शाला परिसर के एक छोटे से कमरे में संचालित हो रही है, जहां कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्र एक साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।
शुरुआत में स्कूल को ऑडिटोरियम निर्माण के चलते गार्डन में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद वहां गार्डन विकसित किया गया और स्कूल को एक कमरे में सीमित कर दिया गया।
न तो छात्रों के पास पर्याप्त कक्षाएं हैं, न मैदान और न ही मूलभूत सुविधाएं। शिक्षकों द्वारा बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्य नहीं हुआ। अब जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द नया भवन निर्माण कराने का भरोसा दिलाया है। छात्र व अभिभावक व्यवस्था सुधार की उम्मीद में हैं।