दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। दावत-ए-इस्लामी इंडिया के वेलफेयर विभाग गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) द्वारा 7 से 23 जुलाई तक देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बुधवार 23 जुलाई को बुरहानपुर में पुलिस थाना कोतवाली और लालबाग परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी सीताराम सोलंकी, लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन, ज़िला निगरान इमरान चिश्ती, इरशाद अत्तारी, सुल्तान अहमद समेत कई गणमान्य और थाने के पुलिस जवान मौजूद रहे। सभी ने स्वयं पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
GNRF का यह अभियान सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं, बल्कि उन्हें पेड़ बनने तक देखभाल करने का भी वादा करता है। बढ़ते तापमान और ग्लोबल वार्मिंग के दौर में ऐसी पहलें न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी वरदान साबित होंगी।