दानिश रज़ा खान बुरहानपुर | आगामी मोहर्रम पर्व को देखते हुए निमाड़ रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा 4 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे। उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी बहुगुणा ने फ्लैग मार्च में शामिल होकर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। मार्च गांधी चौक, फूल चौक, मंडी चौक होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। उन्होंने जुलूस मार्गों पर ड्रोन व सीसीटीवी निगरानी, गोताखोरों की तैनाती, गश्त बढ़ाने और अफवाहों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर हरियाली महोत्सव के अंतर्गत चौकी धुलकोट में पौधरोपण भी किया गया। नागरिकों से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।
फ्लैग मार्च में जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।