दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR) के सुचारू संचालन हेतु प्रदेश के 16 नगर निगम आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इसमें बुरहानपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, खंडवा, रतलाम, मुरैना, रीवा, सतना, देवास, सिंगरौली, कटनी और छिंदवाड़ा शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि यह नियुक्ति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13(बीबी) के अंतर्गत की गई है। इन आयुक्तों को जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग का दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि यह कदम मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो सके और कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे।






