दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR) का कार्य जिले में प्रारंभ हो गया है। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया की सुचारू एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर ने अपने आदेश मे स्पष्ट किया कि एसआईआर कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस अवधि में अवकाश नहीं ले सकेगा। केवल अत्यावश्यक परिस्थितियों में कलेक्टर की स्वीकृति से ही अवकाश दिया जा सकेगा।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य जिले की मतदाता सूची को सटीक, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है। इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें, ताकि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो सके।






