दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। बुरहानपुर में लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की प्रक्रिया को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की गई। बुरहानपुर के कलेक्ट्रोरेट कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2025) की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होकर 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाएंगे, जिनके आधार पर ड्राफ्ट मतदाता सूची 9 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2026 रहेगी, और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि गणना पत्रक में अब क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है ताकि त्रुटिरहित गणना सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार में सहयोग दें और किसी भी भ्रांति या अफवाह को रोकने में योगदान करें। प्रेसवार्ता में अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान और डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार भी उपस्थित रहे।






