बुरहानपुर। जिले में स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन (SIR) अभियान की शुरुआत हो गई है। इस संबंध में एसडीएम व रिटर्निंग ऑफिसर (RO) अजमेर सिंह गोड ने बताया कि आज से पूरे जिले में घर-घर जाकर मतदाता गणना पत्र वितरित किए जाएंगे। इस अभियान में 600 से अधिक बीएलओ और निर्वाचन कर्मी भाग ले रहे हैं।
एसडीएम अजमेर सिंह गोड ने बताया कि सभी BLO को पहले ही निर्वाचन कार्यालय में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे मतदाता सूची शुद्धिकरण की प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा कर सकें।
अभियान का उद्देश्य है कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो और गलत नाम हटाए जा सकें। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है ताकि जिले की मतदाता सूची सटीक और त्रुटिरहित बनाई जा सके।






