दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। जिले में चल रही स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी के तहत सभी आरआई और पटवारियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हें बताया गया कि एसआईआर के तहत कार्य कैसे करना है और मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रक्रिया किस प्रकार से पूरी की जानी है। प्रतीक्षन सत्र में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य समयसीमा में और त्रुटिरहित तरीके से पूरा होना चाहिए। बीएलओ, आरआई और पटवारियों को मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाने, दस्तावेज़ सत्यापन और डुप्लिकेट या निष्क्रिय प्रविष्टियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाना है, जिससे लोकतंत्र की प्रक्रिया और भी मजबूत हो सके।






