बुरहानपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 4 नवंबर 2025 से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक (Enumeration Form) प्रदान करेंगे। मतदाताओं को इसे भरकर बीएलओ को लौटाना होगा। रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष और नेपानगर में बीएलओ को BLO ऐप के माध्यम से पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने मतदाता सूची शुद्धिकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है ताकि लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके।
4 नवंबर से शुरू होगा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण, बीएलओ घर-घर जाकर देंगे गणना पत्रक
नवंबर 04, 2025
0






