मंगलवार को बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग जनों को रेलवे टिकट कंसेशन हेतु शिविर आयोजित किया गया.
मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना के फुल एचडी के प्रयासों से दिव्यांग जनों के लिए जिन के पास रेलवे टिकट कंसेशन प्रमाण पत्र नहीं है.या कंसेशन प्रमाण पत्र की तारीख खत्म हो गई है. ऐसे सभी दिव्यांग जनों के लिए बुरहानपुर में एक शिविर आयोजित हुआ. जिसमें बड़ी संख्या से पूरे जिले के दिव्यांग जनों ने आयोजित शिविर का लाभ उठाया और पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस जी का बारंबार अभिनंदन किया हेतु आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना दीदी ने सभी दिव्यांग जनों की समस्या सुनी और समस्याओं का समाधान कराने की बात की.
बीएनसी न्यूज़.
खबर पल पल की.





