बुरहानपुर शहर के वार्ड क्रमांक 2 नेहरू नगर शिकारपुरा मैं सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं. जिससे वार्ड वासियों को. गंदगी का सामना करना पड़ रहा है वार्ड वासी खुद परेशान होकर खुद मोहल्ले और नालियों की सफाई कर रहे हैं कुछ ऐसी जगह है जहां सफाई तो नहीं हो रही है और बहुत ज्यादा गंदा की होने की वजह से पाडवा सी भी सफाई नहीं कर सकते इतने होने पर. बार-बार शिकायत करने पर भी.नगर निगम वार्ड पार्षद नदीम बैग कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. वार्ड वासीमहबूब अहमद. मोहम्मद मुमताज. तौसीफ साहब. ने बताया कि नगर निगम या वार्ड पार्षद कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं तो हम ही सफाई करेंगे. लेकिन नगर निगम को लेकिन नगर निगम को चाहिए के वह अपनी जिम्मेदारी खुद निभाए.
BNC न्यूज़.
खबर पल पल की.





