google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बहुप्रतिक्षित बिजनेस डायरेक्ट्री "बुरहानपुर की आवाज़" का विमोचन हुआ, कोरोना योद्धा पत्रकारो का किया सम्मान
Type Here to Get Search Results !

बहुप्रतिक्षित बिजनेस डायरेक्ट्री "बुरहानपुर की आवाज़" का विमोचन हुआ, कोरोना योद्धा पत्रकारो का किया सम्मान

बुरहानपुर की आवाज़ समाचार पत्र द्वारा सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।  सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती देवी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित बहुप्रतिक्षित बिजनेस डायरेक्ट्री "बुरहानपुर की आवाज़" का विमोचन शहर की उत्सव होटल मे कार्यक्रम अध्यक्ष सय्यद फरीद सेठ एवं मुख्य अतिथि श्री अनिल भोसले ने अपने कर कमलों से किया। इस मौके पर सय्यद फरीद ने बिजनेस डायरेक्ट्री की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि श्री भोसले ने अपने उद्बोधन में कहा कि कई वर्ष से बुरहानपुर की आवाज समाचार पत्र द्वारा अनेकों प्रकार के आयोजन करवाए जा रहे हैं जिसमें सर्वधर्म के लोग सम्मिलित होते हैं। उन्होने कहा की आज भी जो आयोजन हो रहा है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। संपादक उमेश जंगाले ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें और कहा कि डायरेक्ट्री बुरहानपुर जिले के लोगों की संपर्को की जरूरतों को देखते हुए प्रकाशित की है जिसमे जिले के जनप्रतिनिधि, व्यवसाय, सरकारी, अर्द्धसरकारी व्यक्तियों के नाम एवं नंबर्स के साथ ही लगभग 100 बिजनेस कैटेगरी का समावेश किया गया है। डायरेक्ट्री मे नंबरों का संकलन सर्वे द्वारा किया गया। श्री जंगाले ने कहा की किसी भी व्यवसाय के उन्नयन में बेहतर कम्युनिकेशन के माध्यमों की बात करें तो सबसे पहले टेलीफोन या मोबाइल फोन को शामिल करना पड़ेगा। ये ऐसे साधन है जो दो लोगों के मध्य सेतु का कार्य करते हैं। निमाड़ वैली संचालक श्रीमती आस्ता राय ने भी डायरेक्ट्री की तारीफ करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम पश्चात कोरोना काल मे जान जोखिम मे डाल कर आमजन मानस तक खबरे पहुचाने वाले दो दर्जन से अधिक कर्मयोगी पत्रकारो को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र (सर्टीफिकेट) देकर पुष्प माला से भव्य स्वागत किया। जंगाले ने कहा की कोरोना काल मे जैसे पुलिस कर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मीयो को कोरोना योद्धा माना है ठीक वैसे ही पत्रकार भी शामिल है। क्युकि उन्होंने सरकार और लोगों के साथ समाज में होने वाली हर छोटी-बड़ी गतिविधियो को लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में बुरहानपुर की आवाज समाचार पत्र द्वारा विज्ञापनदाता सहयोगीयो का  स्वागत किया गया। इन पत्रकारो को मिला कोरोना योद्धा सम्मान पत्र रामप्रकाश जयसवाल, संजय शिंदे, महेश मावले, मुकेश पुर्वे, रितेश बाविस्कर, संजय दुबे, आनंद दिक्षित, संजय दीक्षित, अजय उदासीन, शारिक अख्तर दुर्रानी, निलेश जूनागडे, बंटी नागौरी, मोहम्मद अरमान, दिनेश जूनागडे, सलीम आलम, विजय निंभोरे, अनिल महाजन, शकील खान, मनोज गवांदे, एजाज खान, शकील खान, गणेश गहलोत, व अन्य इस अवसर पर सर्वश्री अतिथि होसंग हवलदार, वरिष्ठ पत्रकार रामप्रकाश जयसवाल, पुर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पूर्वे, प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद दिक्षित, मंसुर सेवक, सरोज ठाकुर, आशा तिवारी, मीना चौहान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल  हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन मोरेजी ने किया। आभार संपादक उमेश जंगाले ने माना!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies