बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान - श्री श्याम परिवार बुरहानपुर की तरफ से खाटू वाले श्याम बाबा के दर्शन करने 30 भक्तों का जत्था दर्शन कर वापस लौट आया है। खाटू वाले श्याम बाबा मंदिर में निशान चढ़ाकर मंगलवार को सभी श्रद्धालु वापस पहुंचे। इस जत्थे में बुरहानपुर जिले के श्याम भक्तों का समावेश था। श्री श्याम परिवार संस्था के अग्रणी मनीष मंत्री ने बताया कि जिस तरह जाते समय जुलूस निकला गया था, वापसी पर श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए भक्त वापस लौटे।
ऋषि बंड ने बताया कि वहां उन्होंने परिवार के साथ मंदिर प्रांगण में निशान चढ़ाया। मंदिर में जाकर कलयुग के अवतार माने जाने वाले श्री श्याम बाबा की पूजा अर्चना की गई।
खाटूश्यामजी के दरबार मे भाद्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी विक्रम सावंत 2078 सोमवार दिनांक 13 सितंबर 2021 को बुरहानपुर जिले से श्री श्याम परिवार के भक्तों ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए। श्याम परिवार के मनीष मंत्री व ऋषि बंड ने कहा की रंगों से रंगे व भावों से भरे भक्त बाबा श्याम में एकीभाव हो गए। सलोने श्याम मानो साकार और भक्त उनमें एकाकार हो गए। उत्साह व उमंग में डूबा प्रेम पग-पग और रोम-रोम में उमग रहा था। नाचते-गाते भक्तों का आस्था से भरा आनंद व उल्लास भी ह्रदय में ना समाकर इत्र-फूलों की सौंधी सुगंध संग हर ओर उमड़-बिखर रहा था।





