दो पत्रकारो पर FIR कर रहे थे अवैध वसूली
सितंबर 23, 2021
0
देड़तलाई से अनिल मंडलकर खास खबर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम देड़तलाई दाहिन्दा मैं आए दिन पत्रकार द्वारा जिले में अवैध वसूली का सिलसिला जारी है जिससे ग्रामीण व्यापारी परेशान है आज दाहिन्दा मैं देखने को मिला जिसमें कुछ पत्रकार बुरहानपुर से आकर और खंडवा से आकर डॉक्टर द्वारा अवैध वसूली किया जाता है जिसमें कुछ डॉक्टर द्वारा विरोध करने पर डॉक्टरों के कॉलर पर हाथ लगाकर वसूली की धमकी दी जाती है जिसमें डॉक्टरों ने आवेद पत्रकारों को कुछ ग्रामीण द्वारा पकड़ कर पहले धुनका उसके बाद देड़तलाई पुलिस चौकी पर लाकर एफ आई आर दर्ज कराई जिसमें देड़तलाई चौकी प्रभारी दिलीप सिंह द्वारा 384/ 34 की कार्रवाई की गई जिसमें जाना माना चैनल जेके 24 संवादाता ताज मोहम्मद बुरहानपुर और अनीश खान खंडवा द्वारा अवैध वसूली का सिलसिला ग्रामीण क्षेत्र पर जारी है पत्रकार द्वारा शासन प्रशासन को जगाने का कार्य करता है और ऐसे में ही पत्रकार ही जिले में भ्रष्ट साबित हो रहे हैं जिसमें आम नागरिकों को मैं न्याय मिलना किस तरह संभव होगा जेके 24 संवादाता द्वारा अवैध वसूली का धंधा हो रहा है जिसमें जिले के पत्रकारों मैं काफी आक्रोश है
Tags





