देड़तलाई से अनिल मण्डलकर की रिपोर्ट
खकनार के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ लगातार अभद्रता मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया परेठा से झिरमिटी कोरोना वैक्सीन ले जा रहे हैं ।स्वास्थ्य विभाग के एवीडीए
संजू कास्डेकर के साथ विशेष सशस्त्र बल के जवान ने अभद्रता की गाली गलौज देने पर संजू कास्डेकर ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया साथ ही शिकायत खकनार थाने में की गई वीडियो में जवान अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करता हुआ दिखाई दे रहा है।
पुलिस के अनुसार यहां जो जवान है वह विशेष सशस्त्र बल मैं इंदौर में पोस्टिंग है छुट्टी में खकनार आया हुआ है इसमें प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी जिसमें धारा 294, 323 ,506 ,341 कायम की गई है जिसमें शस्त्र बल सीताराम मार्को को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है
अनिल मंडलकर रिपोर्ट