आपको बता दें फिल्म इंडस्ट्री को इस बार 2021 में काफ़ी ज्यादा नुकसान और बड़े बड़े झटके उठाने पड़े इससे पहले कई अभिनेत्रो और कई अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर चले गए वैसे ही एक बड़ा झटका इंडस्ट्री को लगा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा मैं ( नट्टू काका ) का रोल निभाने वाले दिग्गज अभिनेता घनश्याम नायक अब इस दुनिया में नहीं रहे आपको बता दें 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से नट्टू काका के रूप में लोकप्रिय हुए घनश्याम नायक पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल बयानी ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के ज़रिए दी है ( नट्टू काका ) घनश्याम नायक पिछले काफी दिनों से वह कैंसर से जुझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था उनके गले की सर्जरी हुई थी और इस वजह से वह शूटिंग से भी दूर हो गए थे घनश्याम के बेटे विकास ने भी मीडिया को बताया था कि उनके पिता की पिछले साल सितंबर मैं गले की सर्जरी हुई थी जिसमें उनके गले से 8 गांठे निकाली गई थी इसके बाद जब इस साल अप्रैल में उनके पापा के गले की प्रोजीस्ट्रोन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग करवाई गई थी तो उसमें कुछ सपोटस नजर आए थे उन्हें आगे बताया था कि जब उनके पिता के गले में कुछ सपोटस नजर आए थे तब उन्हें कोई तकलीफ नहीं थी फिर भी उनकी कीमोथ्रीपी की गई थी
तारक मेहता के उल्टा चश्मा के नट्टू काका नहीं रहे
अक्टूबर 03, 2021
0
Tags