दानिश रज़ा खान बुरहानपुर, जिले के ग्राम पाचौरी में कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार और डीएफओ विद्याभूषण सिंह के नेतृत्व में एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को अवैध हथियार निर्माण जैसी गतिविधियों से दूर रखकर शासन की स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ना था।
कलेक्टर श्री सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे समाज निर्माण में सहभागी बनें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। वहीं एसपी पाटीदार ने सिकलीगर समाज को समझाइश दी कि अवैध गतिविधियों से समाज की छवि खराब होती है, इसलिए वैध रोजगार अपनाएं।
इस अभियान में वन विभाग, कृषि, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी विभाग सहित अनेक अधिकारियों की सहभागिता रही। ग्रामीणों ने प्रशासन की पहल का स्वागत किया और सकारात्मक सहयोग का भरोसा जताया।