दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। दिवाली की रात जहां पूरे देश में रौनक रही, वहीं पटाखों की धूम ने कई शहरों की हवा में जहर घोल दिया। मध्यप्रदेश में ग्वालियर और इंदौर जैसे बड़े शहरों के साथ बुरहानपुर भी वायु प्रदूषण की चपेट में आ गया। ताजा आंकड़ों के अनुसार बुरहानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिवाली की रात बढ़कर 182 तक पहुंच गया, जो कि “खराब श्रेणी” में आता है। यह स्तर स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण माना जाता है, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों के लिए।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हवा में धूलकण (PM2.5) और धुएं का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ा। रात भर जली आतिशबाजी का असर मंगलवार सुबह भी देखने को मिला, जब कई इलाकों में धुंध और धुएं का असर साफ दिखा। डॉक्टरों ने नागरिकों को सुबह की सैर से बचने, मास्क पहनने और जरूरत पड़ने पर स्टीम लेने की सलाह दी है।






