दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह ने जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR) कार्य का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के गुरुनानक वार्ड और लोधीपुरा में जाकर मतदाता सत्यापन की प्रगति देखी तथा ग्राम भोलाना में ग्रामीण मतदाताओं से संवाद कर SIR प्रक्रिया की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बीएलओ से गणना पत्रक भरने, स्कैनिंग और सत्यापन प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं को फॉर्म भरने में कठिनाई हो, उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए। साथ ही राजस्व अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर सटीक और पारदर्शी सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विदित हो कि जिले में 4 नवंबर से डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान जारी है, जिसमें बीएलओ मतदाताओं के विवरण की मैपिंग वर्ष 2003 की सूची से कर रहे हैं।






