दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (SIR) के तहत जिले में मतदाता सूची सत्यापन कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह के निर्देशानुसार बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं, मतदाताओं की जानकारी भरवा रहे हैं और 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग कार्य प्राथमिकता से कर रहे हैं।
कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। गुरुवार को अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने ग्राम बहादरपुर में औचक निरीक्षण कर गणना पत्रक वितरण कार्य का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हों। इसी क्रम में ग्राम बालापाट में मैपिंग प्रक्रिया का भी अवलोकन किया गया।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि बीएलओ के घर आने पर सही जानकारी देकर मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने में सहयोग करें।






