दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार, 4 नवंबर 2025 से जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) का कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन कर रहे हैं और गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं। मतदाता सूची को त्रुटिरहित, सटीक और समावेशी बनाने के लिए जिले में 654 बीएलओ (नेपानगर क्षेत्र के 306 और बुरहानपुर क्षेत्र के 348) को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। बीएलओ को फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने, त्रुटियाँ सुधारने और डुप्लीकेट नाम हटाने की प्रक्रिया समझाई गई है। इस अभियान के तहत प्राप्त आंकड़ों के आधार पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा और दावों-आपत्तियों के निपटारे के बाद अंतिम सूची जारी होगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी पात्र मतदाता अपने मतदान अधिकार से वंचित न रहे।






