बुरहानपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक पूरे मध्यप्रदेश में घर-घर मतदाता सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान BLO मतदाताओं के घर जाकर उनके नाम, पता, आयु और EPIC नंबर का सत्यापन करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने नागरिकों से अपील की है कि जब बीएलओ आपके घर आएँ, तो उन्हें सही और पूरी जानकारी दें। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-6 भी उपलब्ध कराया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गया है या निधन हो गया है, तो उसकी सूचना भी दी जाए। घर-घर सर्वेक्षण के बाद 9 दिसंबर 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित होगी और 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी की जाएगी। यह अभियान मतदाता सूची को सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाने की दिशा में अहम कदम है।
4 नवंबर से शुरू होगा घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान, आयोग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की
नवंबर 04, 2025
0






